Hassle before inauguration of Signature Bridge | सिग्नेचर ब्रिज पर बीजेपी और आप में घमासान

2018-11-05 2

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर संग्राम मचा हुआ है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी कल सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में बिना बुलाए पहुंच गए जिसके बाद उनके और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जमकर घमासान हुआ. मामला इतने पर ही नहीं रुका मनोज तिवारी विरोध करने के लिए उस मंच के पास भी पहुंच गए जहां केजरीवाल ब्रिज का उद्घाटन कर रहे थे. मंच के पास मनोज तिवारी को पहुंचा देख केजरीवाल सरकार में मंत्री अमानतुल्लाह खान भड़क गए और उनको धक्का दे दिया. हालांकि अमानतुल्लाह का कहना है कि उन्होंने केवल मनोज तिवारी को वहां से हटाया था धक्का नहीं दिया. अब आज इस पर दिल्ली की सियासत गरमा सकती है.